लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आज यानी शनिवार को 9वां दिन है। सदन में बजट पर चर्चा और भारत रत्न से सम्मानित हस्तियों को याद किया गया। भाषण देते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस बार का बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट है। प्रदेश की 25 करोड़ जनता को ध्यान […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आज यानी शनिवार को 9वां दिन है। सदन में बजट पर चर्चा और भारत रत्न से सम्मानित हस्तियों को याद किया गया। भाषण देते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस बार का बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट है। प्रदेश की 25 करोड़ जनता को ध्यान में रखते हुए, उनके जीवनस्तर को उठाने के लिए इस बजट के आकार को तैयार किया गया है।
विधानसभा में सीएम योगी ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, लालकृष्ण आडवाणी और हरित क्रांति के जनक एम एस स्वामीनाथन और पी वी नरसिम्हा राव को भारत रत्न दिए जाने के फैसले का स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव की चुटकी ली। उन्होंने कहा कि अब उनके साथ जाने के लिए कोई तैयार नहीं है क्योंकि सबको पता है कि वो धोखा ही देंगे। दरअसल सीएम योगी रालोद के NDA में शामिल होने की तरफ इशारा कर रहे थे।
इससे पहले सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये बताये कि निषाद, सुभासपा, कांग्रेस और बसपा सभी ने समाजवादी पार्टी का साथ क्यों छोड़ दिया। समाजवादी पार्टी गठबंधन का सम्मान नहीं करती है। इनके मुखिया नीतीश कुमार ही एनडीए में शामिल हो गए। इन्होंने पश्चिमांचल जिताने का जिम्मा उनको दिया था और वो NDA में आ गए। अब जिन्हें उन्होंने पूर्वांचल जिताने का जिम्मा दिया था वो भी 12 फरवरी को NDA में आ जायेंगे। अब उनसे भी तलाक हो गया।