Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • CM Yogi: बेटियों के साथ खिलवाड़ करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा- सीएम योगी

CM Yogi: बेटियों के साथ खिलवाड़ करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा- सीएम योगी

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के एक कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने जनता को संबोधित किया। जनता को संबोधित करते समय महिला सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने मंच से कहा कि अगर कोई भी देश की बेटियों के साथ खिलवाड़ करता है तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा। बेटी सुरक्षित […]

Advertisement
CM Yogi
  • August 23, 2024 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के एक कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने जनता को संबोधित किया। जनता को संबोधित करते समय महिला सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने मंच से कहा कि अगर कोई भी देश की बेटियों के साथ खिलवाड़ करता है तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा।

बेटी सुरक्षित होने से व्यापार का सम्मान

साथ ही उससे सख्ती से निपटा जाएगा। सीएम योगी ने मंच से सीधे तौर पर कहा है कि महिलाओं से बदसलूकी करने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने मंच से ही महिलाओं के साथ खिलवाड़ करने वालों को चेतावनी दे डाली है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के साथ यदि किसी ने भी खिलवाड़ किया तो अगले चौराहे पर उसे यमराज खड़ा मिलेंगे। मुजफ्फरनगर में सीएम योगी ने मंच से कहा, ”जो समाज अपनी बहन- बेटियों की रक्षा नहीं कर सकता उसका कोई भविष्य नहीं होता।” साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर बेटी-बहन असुरक्षित होंगी तो समाज का भविष्य अंधकारमय होगा। सीएम योगी ने आगे कहा कि यदि बेटी भी सुरक्षित रहेगी तो व्यापारियों का सम्मान भी होगा

2017 से पहले गुंडाराज

सीएम योगी ने मुजफ्फरनगर से सपा पर हमला बोलते हुए कहा, याद कीजिए 2017 से पहले प्रदेश में कैसा होता था? 2017 से पहले प्रदेश में दंगे होते थे। गुंडागर्दी होती थी। न बेटी सुरक्षित थी, न व्यापारी का सम्मान था, न अन्नदाता किसान को सरकारी योजना का लाभ मिलता था, न किसी प्रकार के किसी योजना का पता चलता था, लेकिन आज मैं कह सकता हूं। आज मैं घोषणा करने की स्थिति में हूं, कि बेटी भी सुरक्षित रहेगी और व्यापारी का भी सम्मान होगा और अन्नदाता किसान को सरकारी योजना का लाभ भी मिलेगा।


Advertisement