लखनऊ: सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बहराइच घटना को लेकर राज्य सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला हैं. मीडिया से बात करते हुए सपा नेता ने कहा कि बहराइच में जो भी घटना हुई है वह बहुत दुखद है. इसके लिए पूरी तरह से राज्य सरकार जिम्मेदार है. बहराइच हिंसा […]
लखनऊ: सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बहराइच घटना को लेकर राज्य सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला हैं. मीडिया से बात करते हुए सपा नेता ने कहा कि बहराइच में जो भी घटना हुई है वह बहुत दुखद है. इसके लिए पूरी तरह से राज्य सरकार जिम्मेदार है.
सपा नेता ने कहा कि बहराइच में जो कुछ भी हुआ है वह पूरी तरह से प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है. एक तरफ वे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं और अच्छी कानून व्यवस्था का दावा करते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में पूरी तरह से गुंडाराज है। भारतीय जनता पार्टी सभी लोगों को आगे बढ़ाने और विकास का रास्ता देने में सक्षम नहीं है।
बता दें कि वाराणसी पहुंचे सपा के प्रदेशाध्यक्ष श्यामलाल पाल ने प्रदेश की डबल इंजन सरकार पर जमकर जुबानी निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कभी बुलडोजर की बात करती है, कभी एक देश, एक चुनाव की तो कभी वक्फ बोर्ड की बात करती है. लेकिन, इसका जनता से जुड़े असल मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है. युवाओं को इस समय रोजगार की सबसे ज्यादा जरूरत है और यही सबसे बड़ा मुद्दा है.