Friday, November 22, 2024

वन नेशन-वन इलेक्शन पर बोले सीएम योगी, ‘एक देश एक चुनाव आज की जरूरत’

लखनऊ। मोदी सरकार ने शुक्रवार यानी 1 सिंतबर को वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर एक कमेटी बनाई है, जिसके अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे। इसके अलावा केंद्र सरकार ने 18 सितंबर से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार इस सत्र में एक देश, एक चुनाव पर बिल लेकर आने वाली है। जबसे यह खबर सामने आयी है विपक्षी दलों में खलबली मच गयी है। इसी बीच प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वन नेशन-वन इलेक्शन के सपोर्ट में अपनी बात कही हैं।

सीएम योगी ने जताया पीएम मोदी का आभार

यूपी के मुखिया सीएम योगी ने वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर कहा है कि एक देश एक चुनाव आज की जरूरत है। कमेटी का गठन एक स्वागत योग्य कदम है। इस दौरान सीएम योगी ने कमेटी गठन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र आभार जताया।

अजेय मोदी को हराना मुश्किल

2014 और 2019 में लगातार बंपर जीत के बाद विपक्ष को ये लगने लगा है कि वो अकेले मोदी को नहीं हरा सकते। ऐसे में इन्होंने एकजुट होकर बीजेपी को हराने की कोशिश की है। इसी कड़ी में मीटिंग पर मीटिंग कर रहे हैं। सभी विपक्षी दल एक मंच पर आकर मोदी को रोकना चाहते हैं। इसी कड़ी में मुंबई में विपक्षी नेताओं की तीसरी बैठक हो रही है। लेकिन तभी मोदी सरकार के वन नेशन-वन इलेक्शन के कार्ड से विपक्षी दलों को झटका लगा है।

Latest news
Related news