Thursday, October 3, 2024

BJP सांसद के बेटे की मौत के लिए CM योगी जिम्मेदार: अखिलेश यादव

लखनऊ। भाजपा के पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा के बेटे प्रकाश मिश्रा की मौत से प्रदेश में हड़कंप मच गया है। दरअसल लखनऊ PGI में बीजेपी के पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्रा के बेटे की इमरजेंसी में मौत हो गई। यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसे लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने इस मौत के लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया है।

अस्पताल को बजट क्यों नहीं दिया

सपा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अस्पताल को बजट क्यों नहीं दिया। डबल इंजन की सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं बदलहाल स्थिति में है। एक भी जिला अस्पताल बीजेपी सरकार नहीं बना पाई है। इस सरकार में गरीब का इलाज नहीं हो रहा है। उत्तर प्रदेश में डेंगू के आंकड़े बढ़ रहे हैं। सरकार डेंगू के मरीजों का ढंग से इलाज नहीं करा पा रही है। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त है।

जानिए मामला

बता दें कि भैरव प्रसाद मिश्रा अपने बेटे प्रकाश मिश्रा को लेकर पीजीआई पहुंचे थे। वो वहां पर लाख गिड़गिड़ाए लेकिन उनके बेटे को इमरजेंसी में भर्ती नहीं किया गया। जिसके बाद इलाज के अभाव में उसने दम तोड़ दिया। पूर्व सांसद ने बताया कि उनके बेटे को गुर्दे की बीमारी थी। इस घटना के बाद पूर्व सांसद के समर्थक ने खूब हंगामा किया और धरने पर बैठ गए। निदेशक डॉ आरके धीमान और सीएमएस डॉ संजय धिराज ने पूर्व सांसद को जांच का आश्वासन दिया। जिसके बाद रविवार शाम को उनका अंतिम संस्कार किया गया।

Latest news
Related news