Monday, September 23, 2024

4 दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे CM योगी, बाबा गोरखनाथ की पूजा-अर्चना

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 4 दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं। यहां आकर उन्होंने बाबा गोरखनाथ की पूजा अर्चना की। बता दें कि सीएम योगी गोरखपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान वो गोरखपुरवासियों को 2604 करोड़ रुपए की सौगात देंगे। सीएम योगी का कार्यक्रम दिग्विजय नाथ पार्क में होगा। भीषण गर्मी को देखते हुए व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद रखी गई है। सीएम योगी का यह दौरा 2024 की तैयारियों के मद्देनजर देखा जा रहा है।

दरिद्र पाकिस्तान से नहीं जुड़ना चाहता POK

इससे पहले सीएम योगी ने अम्बेडकरनगर में 12.12 अरब की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार में गरीबों को उनका पूरा हक मिल रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित हुई है। कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद उपद्रव की घटना सामने नहीं आती है। आज दरिद्र पाकिस्तान से POK जुड़ना नहीं चाह रहा है।

नोएडा जायेंगे सीएम योगी

बता दें कि गोरखपुर के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ 25 जून को नोएडा दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम योगी 550 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। सीएम योगी के दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। सीएम योगी पृथला सिग्नेचर ब्रिज,एडवांट अंडरपास और वेदवन पार्क का उद्घाटन करेंगे।

Latest news
Related news