Thursday, September 19, 2024

CM Yogi : कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने एक तीर से साधे कई निशाने

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कल्याण सिंह की तीसरी पुण्य तिथि पर आयोजित ‘हिन्दू गौरव दिवस’ के दूसरे संस्करण के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता की तरफ से कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में सीएम योगी ने कल्याण सिंह के संघर्षों और चुनौतियों की यात्रा को शिखर से शून्य तक की यात्रा बताया.

बिना नाम लिए सपा सरकार पर बोला हमला

इस दौरान सीएम योगी ने एक तीर से कई निशाने साधे. सीएम ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का नाम लिए बिना पिछली सरकार और उसकी नीतियों की आलोचना की. इस दौरान सीएम ने हिंदुओं को एकता का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि हिंदू कोई जाति या धर्म नहीं है. इस दौरान सीएम योगी ने सपा की PDA रणनीति पर भी गंभीर सवाल उठाए.

कोई भी व्यक्ति अचानक कल्याण सिंह नहीं बन जाता

सीएम योगी ने मौके पर आगे कहा कि कोई भी व्यक्ति अचानक कल्याण सिंह नहीं बन जाता. कल्याण सिंह बनने के लिए संघर्ष, चुनौती, त्याग और बलिदान का रास्ता चुनना होगा। जब चुनौती और संघर्ष सामने होता है तो त्याग और बलिदान की भावना पैदा होती है, तब कोई ताकत आपको झुका नहीं सकती, आपका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। जनता का अपार भरोसा और विश्वास आपके साथ खड़ा होता है। कल्याण सिंह इसी अपार जनविश्वास के प्रतीक बने।

राम जन्मभूमि आंदोलन मे रहे शामिल

सीएम ने कहा कि कल्याण सिंह ने उस समय की ताकतों से संघर्ष किया, विपरीत परिस्थितियों में काम किया, लेकिन श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के रास्ते से कभी नहीं हटे. अंततः नतीजा आज हमारे सामने है. इसका सुखद अनुभव आज पूरे विश्व में रहने वाले सनातन धर्म के अनुयायी महसूस कर रहे हैं।

तीसरे पुण्यतिथि पर गिनाएं उनके सियासी सफर

सीएम योगी ने कल्याण सिंह को उनके तीसरे पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अलीगढ़ के एक साधारण परिवार में जन्मे ‘बाबूजी’ ने शुरू से ही संघर्षों और चुनौतियों का सामना करना सीखा था. पहले एक किसान और फिर एक शिक्षक, आरएसएस के स्वयंसेवक और भाजपा कार्यकर्ता के रूप में अपना सफर शुरू करने वाले बाबू जी की यात्रा शून्य से शिखर तक की यात्रा है। वह विधायक भी थे और सांसद भी. आपातकाल के दौरान राज्य सरकार और कांग्रेस की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आंदोलन के दौरान उन्हें जेल भी जाना पड़ा। आपातकाल के बाद बनी सरकार में वह स्वास्थ्य मंत्री भी थे।

आंदोलन में कल्याण सिंह के योगदान को किया याद

श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में कल्याण सिंह के योगदान को याद करते हुए सीएम योगी ने कहा कि याद कीजिए 30 अक्टूबर 1990 और 2 नवंबर 1990 को अयोध्या में राम भक्तों पर गोलियां चलाई गई थीं और उस समय की सरकार हिंदू समाज को बांटने का काम कर रही थी. जबकि दूसरा पक्ष राम भक्तों पर गोलियां बरसा रहा था. तब उनके सामने अटल चट्टान की तरह जो व्यक्तित्व प्रकट हुआ वह थे ‘बाबूजी’ कल्याण सिंह। तब उन्होंने कहा था कि हम हिंदू समाज को बंटने नहीं देंगे. जातिवाद का जहर फैलाने वाले ये वहीं लोग हैं जो भारत को तोड़ने का काम कर रहे हैं.

Latest news
Related news