लखनऊ। सोनभद्र के दौरे पर गए सीएम योगी ने वहां 414 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। सीएम योगी ने सोनभद्र को 414 करोड़ की सौगात दी। रॉबर्टसगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सोनभद्र में कृषि विज्ञान केंद्र बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र […]
लखनऊ। सोनभद्र के दौरे पर गए सीएम योगी ने वहां 414 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। सीएम योगी ने सोनभद्र को 414 करोड़ की सौगात दी। रॉबर्टसगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सोनभद्र में कृषि विज्ञान केंद्र बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र से किसानों को लाभ मिलेगा। जल्द ही सोनभद्र के पास अपना मेडिकल कॉलेज होगा।
जनसभा में संबोधन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि 6 साल पहले शुद्ध पेयजल लोगों के लिए सपना था।आज हर घर नल योजना से घर-घर पानी पहुंचा है। गरीबों के लिए आवास सपना था,जिसे पूरा किया गया है। हर गरीब को आवास, शौचालय, रसोई गैस मिला है। आयुष्मान कार्ड योजना एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का लोगों को लाभ मिल रहा है।
हर गरीब को शासन की योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हो रहा है। जाति-मजहब की राजनीति करने वालों ने गरीब महिलाओं, युवाओं और किसानों का शोषण किया। हमारे लिए 25 करोड़ जनता ही परिवार है। पीएम मोदी के नेतृत्व में वैश्विक मंच पर भारत का मान-सम्मान बढ़ा है।