Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • CM Yogi: सीएम योगी करेंगे रोड टू स्कूल परियोजना का शुभारंभ, संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे नेता प्रतिपक्ष

CM Yogi: सीएम योगी करेंगे रोड टू स्कूल परियोजना का शुभारंभ, संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे नेता प्रतिपक्ष

लखनऊ। यूपी में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत रोड टू स्कूल के पहले प्रोजेक्ट का शुभारंभ गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में चरगांवा ब्लॉक के सभी 78 परिषदीय विद्यालयो को सम्मिलित किया गया है। जिसमें प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट शामिल है। प्राथमिक शिक्षा विभाग के उन्नयन के […]

Advertisement
CM Yogi
  • August 20, 2024 3:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

लखनऊ। यूपी में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत रोड टू स्कूल के पहले प्रोजेक्ट का शुभारंभ गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में चरगांवा ब्लॉक के सभी 78 परिषदीय विद्यालयो को सम्मिलित किया गया है। जिसमें प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट शामिल है। प्राथमिक शिक्षा विभाग के उन्नयन के लिए यूपी सरकार के गंभीर और ठोस प्रयासों को कॉरपोरेट की ओर से भी सराहा जा रहा है। इसमे अपनी भूमिका निभा रहे है।

राहुल गांधी रायबरेली आएंगे

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार को रायबरेली आएंगे। वह पिछवरिया गांव में दलित युवक अर्जुन पासी के घर जाएंगे। परिवार से मुलाकात करके घटनाक्रम के बारे जानेंगे। साथ ही परिवार का ढांढस बधाएंगे। अर्जुन की पिछले दिनों गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रायबरेली के सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे। वह सुबह 10 बजे फुरसतगंज हवाई अड्डे पर उतरेंगे। यहां से वह नसीराबाद थाना क्षेत्र के पिछवरिया गांव के दलित युवक अर्जुन पासी के घर के लिए रवाना हो गई।

शिक्षा उन्नयन के प्रयास

यूपी में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत रोड टू स्कूल के पहले प्रोजेक्ट का शुभारंभ सीएम योगी 20 अगस्त यानी आज करेंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में चरगांवा ब्लॉक के सभी 78 परिषदीय विद्यालयों को शामिल किया गया है। प्राथमिक शिक्षा के उन्नयन के लिए यूपी सरकार के गंभीर और ठोस प्रयासों को को निजी सेक्टरों की तरफ भी प्रोत्साहित किया जाएगा।


Advertisement