Thursday, November 21, 2024

CM Yogi : जन्माष्टमी पर बच्चों के मुख से भजन सुन मोहित हुए सीएम योगी, शेयर की तस्वीर

लखनऊ : भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का पावन पर्व जन्माष्टमी सोमवार को देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में गोरखनाथ मंदिर में भी पारंपरिक श्रद्धा और उत्साह के साथ जन्माष्टमी मनाई गई. इस त्योहार को मनाने के लिए मुख्यमंत्री सोमवार रात लखनऊ के पुलिस लाइन में आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. आधी रात को नन्दलाल का जन्म होते ही योगी ने मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना की, फिर उन्हें पालने में झुलाया और प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी.

भजन-कीर्तन का आयोजन

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. मंदिर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री सभागार में पहुंचे और लोक गायक राकेश श्रीवास्तव और उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत मधुर भजनों का आनंद लेने लगे. साथ ही कान्हा की वेशभूषा में आए बच्चों ने सीएम योगी के साथ सेल्फी भी ली।

बच्चों की भजन सुन मोहित हो उठे सीएम योगी

बाल कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कुछ बच्चे कृष्ण भजन याद करके पहुंचे थे। माहौल देख उन्होंने भजन गाना शुरू कर दिया। बच्चों के मुख से भजन सुन मुख्यमंत्री योगी मोहित हो उठे। अपलक उन्हें निहारते रहे और रह-रह कर पुचकारते रहे।

एक्स पर शेयर की तस्वीर

बता दें कि सीएम योगी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर तस्वीर शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, “पावन महापर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की मनोरम, मनोहर, चित्ताकर्षक और हृदयस्पर्शी झलकियां” .

Latest news
Related news