Saturday, November 9, 2024

CM Yogi Adityanath: शाहजहांपुर में विपक्ष पर बरसे सीएम योगी, कहा- रामभक्तों पर गोली चलाने वाले…

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुके हैं। जिसके बाद आज शाहजहांपुर के कांट स्थित रामलीला मैदान में आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने नजसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव नया इतिहास बनाने को उतावला दिख रहा है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं के चेहरे से उड़ी हुई हवा से स्पष्ट है कि चुनाव के आधे समर में उन्होंने हार स्वीकार कर ली है। इनकी हार शाश्वत सत्य है।

क्या बोले सीएम योगी?

इस दौरान सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि हमारा इतिहास गवाह है कि कोई कितना भी शक्तिशाली क्यों न रहा, अगर रामद्रोही है तो उसका पतन सुनिश्चित हुआ है। रामभक्त तो हनुमान भी देवत्व की स्थिति में पहुंचकर लोकपूज्य हो गए। सीएम ने कहा कि यह चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच आ गया है। राम भक्तों पर गोली चलाने वाले कहते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर बेकार बना। आतंकवादियों को बिरयानी खिलाने, पैरवी करने वाले और माफिया-अपराधियों को अपना खेवनहार बनाने वाले लोग जिन्होंने बेटी-व्यापारी की सुरक्षा में सेंध लगाने का दुस्साहस किया था। आज वह माफिया के मरने पर फातिहा पढ़ने के लिए जाते हैं।

तमंचा नहीं टैबलेट- सीएम योगी

इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब नौजवानों के हाथ में तमंचा नहीं बल्कि टैबलेट होता है। पहले सुरक्षा तार-तार थी। विकास कार्य ठप पड़े थे। भ्रष्टाचार चरम पर था। योजनाओं का लाभ गरीबों को नहीं मिल पाता था। 2014 के बाद देश की सुरक्षा मजबूत हुई है। विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैं। रेलवे, हाईवे, एक्सप्रेस-वे, एम्स आदि का निर्माण हुआ है।

Latest news
Related news