लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार की शाम 6 बजे राज्यपाल से मिलने वाले हैं। शाम 6 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ राजभवन जाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर यह मुलाकात होने वाली है। बता दें कि लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की। हालांकि यह बैठक खत्म हो गई, लेकिन सभी मंत्रियों को आगे आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी को तैयार रहने को कहा गया है। साथ ही सभी को सीएम योगी ने निर्देश भी दिया है कि सभी को अपने प्रभारी क्षेत्र में 2 दिन तक रहना है।
उपचुनाव को लेकर दिए निर्देश
सीएम योगी ने कहा कि इस बार केवल ईमानदार और जिताऊ उम्मीदवारों को चुना जाएगा। सिफारिश करने वाले उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिया जाएगा। मीटिंग में 10 सीटों पर उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रभारी मंत्रियों से मुलाकात की और प्रत्येक ग्रुप से अलग-अलग उनके क्षेत्र का हाल जाना। वहीं मुख्यमंत्री योगी की तरफ से सभी 10 ग्रुप को निर्देश भी दिए गए। 10 ग्रुप को निर्देश दिए गए है कि सभी को अपने प्रभारी क्षेत्र में 2 दिन तक रात्रि विश्राम करना होगा। ये सिलसिला तब तक चलेगा, जबतक चुनाव समाप्त नहीं हो जाए।
लोगों को दिया आश्वासन
बता दें कि इससे पहले लखनऊ के इंद्रप्रस्थ नगर और पंत नगर में हो रहे ध्वस्तीकरण को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां स्थानीय लोगों की सुरक्षा और संतुष्टि की जिम्मेदारी हमारी है। कुकरैल नदी पुनर्जीवन परियोजना से प्रभावित परिवार चिंता से मुक्त रहें। निजी मकानों पर चिह्नीकरण का कोई औचित्य नहीं था। ऐसा करने वालों की जवाबदेही तय की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में लोगों से मिलकर उनका डर और भ्रम को दूर करने की बात कही है। साथ ही सीएम योगी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित जोन का चिह्नीकरण एनजीटी द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक किया गया है।