लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर प्रचार के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। बताया जा रहा है कि बीजेपी ने चुनाव प्रचार के लिए 19 चार्टर्ड प्लेन बुक किए हैं। 31 मार्च को मेरठ से प्रधानमंत्री मोदी चुनावी जनसभा की शुरुआत करेंगे। इससे पहले 30 मार्च को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भरत रत्न से सम्मानित किया जायेगा। पूर्व पीएम के पौत्र जयंत सिंह राष्ट्रपति के हाथों यह सम्मान ग्रहण करेंगे।
जयंत संग पीएम की रैली
इसके अगले दिन ही 31 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी जयंत चौधरी के साथ मेरठ में चुनावी रैली करने वाले हैं। वहीं 2 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अमित शाह की पहली रैली आयोजित की जायेगी। गृह मंत्री शाह पहले सहारनपुर और इसके बाद मुरादाबाद में रैली करेंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कल स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की।
वरुण नहीं होंगे स्टार प्रचारक
बीजेपी के स्टार प्रचारक की लिस्ट में प्रधानमंत्री मोदी, राजनाथ सिंह, सीएम योगी, एमपी के सीएम मोहन यादव समेत 40 नाम हैं। वहीं पीलीभीत सांसद वरुण गांधी, सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी और कैसरगंज सांसद बृजभूषण सिंह का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल नहीं है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का नाम स्टार प्रचारक में है। इसके आलावा यूपी के दोनों डिप्टी सीएम समेत 12 मंत्री भी सूची में शामिल हैं।