Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Cancellation: पुरानी कमेटियों को रद्द करने की घोषणा, जल्द होगी नए अध्यक्षों की ऐलान

Cancellation: पुरानी कमेटियों को रद्द करने की घोषणा, जल्द होगी नए अध्यक्षों की ऐलान

लखनऊ। कांग्रेस ने यूपी की राज्य, जिला, शहर और ब्लॉक कमेटियों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। पार्टी के संगठन महासचिव के.सी वेणुगोपाल की ओर से विज्ञप्ति जारी की गई है। जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कमेटियों को भंग करने को स्वीकृति प्रदान की है। इस कदम […]

Advertisement
Cancellation
  • December 6, 2024 4:40 am IST, Updated 3 months ago

लखनऊ। कांग्रेस ने यूपी की राज्य, जिला, शहर और ब्लॉक कमेटियों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। पार्टी के संगठन महासचिव के.सी वेणुगोपाल की ओर से विज्ञप्ति जारी की गई है। जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कमेटियों को भंग करने को स्वीकृति प्रदान की है। इस कदम को बड़े संगठनात्मक परिवर्तन के नजरिए से देखा जा रहा है।

प्रकोष्ठ के विभाग कार्यवाहक होंगे

यूपी कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने इस संबंध में बताया कि संगठन के पुनर्निर्माण और 2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश नेतृत्व के संगठन को भंग करने का निर्णय लिया है। साथ ही नई कार्यकारिणी लाने के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए वर्तमान प्रदेश कमेटी, जिला, शहर कमेटी, और ब्लॉक कमेटी रद्द कर दिया है। उन्होंने बताया कि नई कमेटी आने तक संगठन के जो 46 प्रकोष्ठ और विभाग हैं, उनके चेयरमैन अपने पद पर कार्यवाहक रूप में काम करेंगे।

जल्दी होगी अध्यक्षों की घोषणा

कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती से एक नई रणनीति बना रही है। पार्टी नई रणनीति के साथ जनता के बीच जाएगी। कांग्रेस प्रवक्ता ने अंशु अवस्थी से कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस से आशान्वित है। इसके लिए संगठन का पुनर्निर्माण जरूरी है। इसी को मद्देनजर रखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने सभी कमेटी को भंग करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक नई ऊर्जा के साथ प्रदेश कार्यकारिणी और जिला, शहर और ब्लॉक अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी।

नई टीम के साथ चुनाव लड़ेगी

बता दें कि साल 2027 में यूपी की 403 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव में भले ही अभी सालों का समय बाकी हो, लेकिन सभी दल अभी से तैयारियों में लग गई है। सबसे पहले सभी दल अपने संगठन में ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को जगह देना चाहते है। लगभग सभी पार्टियां नई टीम के साथ आगामी विधानसभा चुनाव के चुनावी मैदान में उतरेगी।


Advertisement