लखनऊ। रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। उपचुनाव में बीजेपी अपनी सहयोगी अपना दल को सीट देगी। बता दें कि 2022 में भी सीट पर अपना दल ने ही उम्मीदवार उतारा था और एक बार फिर स्वार सीट पर अपना दल एस ही चुनाव लड़ेगा।अपना दल एस आज उम्मीदवार के नाम की घोषित कर सकती है।
सपा ने जीती थी सीट
स्वार विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण सीट है। वर्ष 2022 में समाजवादी पार्टी ने यहां से जीत दर्ज की थी। 2022 में स्वार में कुल 59.19 प्रतिशत वोट पड़े थे। समाजवादी पार्टी से अब्दुल्ला आज़म खां ने Apna Dal (S) के हैदर अली खान को 61,103 वोटों के मार्जिन से हराया था।
जल्द होगा उपचुनाव
बता दें कि सपा विधायक अब्दुल्ला आजम की विधायकी रद्द होने के बाद यह सीट खाली है, जिस पर अब उपचुनाव होने है। BJP का सहयोगी दल अपना दल एक बार फिर स्वार विधानसभा सीट पर अपनी अपनी मजबूत दावेदारी दिखाने उतरेगा। स्वार विधानसभा सीट के लिए 13 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को परिणाम आएंगे।