Thursday, September 19, 2024

BSP Candidate List: अमेठी से मायावती ने किसे दिया टिकट, जानें BSP की नई लिस्ट

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तीसरे चरण का मतदान 7 मार्च को होना है। इससे पहले बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 3 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों (BSP Candidate List) का ऐलान कर दिया है। दरअसल, बसपा ने यूपी की अमेठी, संत कबीर नगर और आजमगढ़ लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है। माना जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं। ऐसे में मायावती ने अमेठी लोकसभा सीट से रवि प्रकाश मौर्य को अपना उम्मीदवार बनाया है।

इन्हें मिला टिकट

दरअसल, बसपा सुप्रीमो ने संत कबीर नगर लोकसभा सीट से सैयद दानिश को टिकट दिया है। साथ ही आजमगढ़ सीट से सबीहा अंसारी चुनावी मैदान में उतरे हैं। इसके अलावा, अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उतरने की चर्चाओं के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस सीट से रवि प्रकाश मौर्य को टिकट दिया है। बता दें कि बीएसपी की इस लिस्ट (BSP Candidate List) में 2 मुस्लिम नाम शामिल हैं।

स्मृति ईरानी ने अमेठी से भरा नामांकन

अमेठी लोकसभा सीट यूपी की हॉट सीट मानी जाती है। जहां साल 2019 में भाजपा की स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराया था। इस बार फिर से आज सोमवार (29 अप्रैल) को स्मृति ईरानी ने अमेठी से पर्चा भर दिया है। ऐसे में ये भी चर्चा है कि राहुल भी, गांधी परिवार की पारंपरिक सीट पर वापसी कर सकते हैं और अमेठी से एक बार फिर चुनाव लड़ सकते हैं। यहां उनका मुकाबला स्मृति ईरानी के साथ-साथ बसपा के रवि प्रकाश मौर्य से भी रहेगा।

Latest news
Related news