लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में सभी पार्टियां जुट गई है। इस कड़ी में बसपा भी वोट बैंक मजबूत करने के लिए तैयार हो गई है। इस कड़ी में यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा प्रमुख मायावती कल अहम बैठक करेंगी। राजधानी लखनऊ में होने वाले इस बैठक में यूपी-उत्तराखंड के पदाधिकारी शामिल होंगे। इसके अलावा बीएसपी जिलाध्यक्ष भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। बता दें कि यह बैठक सुबह 11 बजे BSP कार्यालय में होगी। जहां पर बीएसपी अध्यक्ष मायावती पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगी।