Friday, September 20, 2024

यूपी निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यालय में चल रहा मंथन, कई बड़े नेता मौजूद

लखनऊ। बीजेपी कार्यालय में निकाय चुनाव पर मंथन चल रहा है। बताया जा रहा है कि निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के चयन पर बैठक हो रही है। बीजेपी की यह कॉन्फिडेंशियल बैठक करीब 2 घंटे से चल रही है। खबर के मुताबिक आज की बैठक में प्रत्याशियों के नाम फाइनल हो रहे हैं। इस बैठक में डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, मंत्री सुरेश खन्ना,विधायक राजेश्वर सिंह भी मौजूद हैं।

प्रचार करेंगे बड़े- बड़े दिग्गज

इस बार की निकाय चुनाव में बीजेपी मंत्री, सांसद और विधायकों के रिश्तेदारों को टिकट नहीं देगी। वर्तमान अध्यक्ष, पार्षद की पत्नी, बहू और बेटी को टिकट मिल सकता है। वहीं भाजपा की तरफ से निकाय चुनाव में प्रदेश से लेकर केंद्र तक के नेता प्रचार करते नजर आएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कई सभाएं करेंगे। जबकि मंत्रियों के साथ ही वरिष्ठ पदाधिकारी भी मैदान में उतरकर धुंआधार प्रचार करते नजर आएंगे।

बीजेपी की हुई थी बंपर जीत

बता दें कि साल 2017 में हुए नगर निकाय के चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की थी। 16 में से 14 नगर निगमों पर बीजेपी ने कब्ज़ा कर लिया था। इसके अतिरिक्त 1300 में से 597 पार्षद बीजेपी के चुने गए थे। दूसरी तरफ कांग्रेस के खाते में नगर निगम की एक भी सीट नहीं आई थी। जबकि बसपा ने नगर निगम की 2 सीटों पर कब्ज़ा किया था।

Latest news
Related news