Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • निकाय चुनाव: सपा ने की नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के उम्मीदवार घोषित, देखिए लिस्ट

निकाय चुनाव: सपा ने की नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के उम्मीदवार घोषित, देखिए लिस्ट

लखनऊ। सपा ने निकाय चुनाव के लिए नई लिस्ट जारी की है। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। बलिया से लक्ष्मण गुप्ता, फतेहपुर से राजकुमार मौर्या , तिलहर से लाल बाबू, कुंदरकी से शमीना खातून , मुरादाबाद से रईश उद्दीन, कन्नौज से याशमीन, हरदोई से रामजान गुप्ता, शाहजहांपुर से अर्चना […]

Advertisement
  • April 16, 2023 9:23 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। सपा ने निकाय चुनाव के लिए नई लिस्ट जारी की है। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। बलिया से लक्ष्मण गुप्ता, फतेहपुर से राजकुमार मौर्या , तिलहर से लाल बाबू, कुंदरकी से शमीना खातून , मुरादाबाद से रईश उद्दीन, कन्नौज से याशमीन, हरदोई से रामजान गुप्ता, शाहजहांपुर से अर्चना राजपूत, रायबरेली से पारस सोनकर, लहरपुर से कैशर जहां , कुसमरा नगर पंचायत के लिए संजय गुप्ता सपा प्रत्याशी बनाए गए हैं। साथ ही कुरावली नगर पंचायत के लिए अमृता, किशनी नगर पंचायत के लिए रामवती , बेवर नगर पंचायत के लिए अरुण कुमार, मैनपुरी नगर पालिका के लिए सुमन , करहल नगर पंचायत के लिए अब्दुल नईम,घिरोर नगर पंचायत के लिए अनिल और बरनाहल नगर पंचायत के लिए श्वेता सपा की प्रत्याशी बनीं हैं।


Advertisement