लखनऊ। ट्विटर ने ऐसे अकाउंट जिन्हें ट्विटर की पेड सर्विस लिए बिना ही ब्लू अकाउंट मिला हुआ था, उन्हें हटा दिया है। अब भुगतान करने पर ही अकाउंट पर ब्लू टिक वापस दिया जायेगा। कल से ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए नए नियम लागू हो गए है। कई बड़े बड़े नेताओं के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक का साइन हट गया है।
इन नेताओं के हटे ब्लू टिक
इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ और बसपा सुप्रीमों मायावती के ट्विटर हैंडल्स से भी ब्लू टिक गायब हो गया है। बता दें कि ट्विटर की ओर से ये घोषणा की गई थी कि 20 अप्रैल तक ही यूज़र्स ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन ले पाएंगे, उसके बाद ये अकाउंट्स से हटा दिया जाएगा।
अखिलेश यादव ने लिया सब्सक्रिप्शन
वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के अकाउंट पर ब्लू टिक अभी देखा जा सकता है, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन ले लिया है। बता दें कि सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन, शाहरुख ख़ान, महेंद्र सिंह धोनी समेत कई सेलिब्रिटियों के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गए हैं।