Saturday, October 26, 2024

भाजपा का बढ़ा कुनबा, सपा-बसपा-कांग्रेस को दिया झटका, कई नेता पार्टी में शामिल

लखनऊ। यूपी में आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने विपक्ष को बड़ा झटका दिया है। भाजपा के कुनबे में बढ़ोतरी हुई है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में भूपेंद्र चौधरी और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने आरएलडी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह, सपा के पूर्व राज्यसभा सांसद बनवारी लाल कंछल, बसपा के पूर्व सांसद नरेंद्र सिंह कुशवाहा, अशोक कुमार कुशवाहा , कांग्रेस के पूर्व महासचिव अवधेश कुमार सिंह, उमा शंकर मिश्रा, आरिफ महमूद समेत कई नेताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई।

प्रदेश नेतृत्व की नजर वोट शेयर पर

2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी अधिक वोट शेयर पाने के लिए अपना कुनबा बढ़ा रही है। इसे लेकर पार्टी ने बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक बड़े चेहरे को चिन्हित करने का मुहिम शुरू किया गया है। चाहे वो दूसरे दलों के नेता हो या फिर कोई सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय हों, बीजेपी उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कर रही है। प्रदेश नेतृत्व ने सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि ऐसे लोगों की सूची तैयार करें और सबको सिलेसिलेवार बीजेपी ज्वाइन कराया जाए।

चुनावी मौसम में विपक्ष को झटका

दरअसल चुनावी मौसम में कई दलों के नेता अपनी पार्टी को झटका देकर भाजपा में आने को इच्छुक है। कई नेताओं ने इसे लेकर बीजेपी के नेताओं से मुलाकात करनी शुरू कर दी है। आने वाले दिनों में कई और नेता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। पार्टी की तरफ से भी व्यापक पैमाने पर दूसरी पार्टी की नेताओं को बीजेपी में शामिल कराया जा रहा है। इसके अलावा बीजेपी की नजर सामाजिक समीकरण साधने पर भी है।

Latest news
Related news