Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने महिला पहलवानों का किया समर्थन, कहा- भगवान करें न्याय मिले

बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने महिला पहलवानों का किया समर्थन, कहा- भगवान करें न्याय मिले

लखनऊ। बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने जंतर-मंतर पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों का समर्थन किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पहलवानों के लिए भगवान से न्याय मांगा है। सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी के इस बयान से कई सवाल उठने लगे है। मेनका गांधी भी अपने बेटे वरुण की तरह पार्टी लाइन से […]

Advertisement
  • May 3, 2023 9:26 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने जंतर-मंतर पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों का समर्थन किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पहलवानों के लिए भगवान से न्याय मांगा है। सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी के इस बयान से कई सवाल उठने लगे है। मेनका गांधी भी अपने बेटे वरुण की तरह पार्टी लाइन से हटकर बयान दे रही है।

मेनका गांधी ने कही ये बात

बता दें कि भाजपा सांसद से जब पूछा गया कि बीजेपी महिलाओं का बहुत सम्मान करती है। देश के लिए मेडल लाने वाली महिलाएं धरने पर बैठी हुई हैं। इसपर आप क्या कहना चाहती हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए मेनका गांधी ने कहा कि ये बहुत अफ़सोस की बात है। भगवान करें उन्हें न्याय मिले।

जानिए क्या है मामला ?

मालूम हो कि पहलवान बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद उनके गिरफ्तारी की मांग को लेकर बैठी हुई है। बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।


Advertisement