Tuesday, November 26, 2024

‘सर्वे टीम के साथ थे बीजेपी के नेता, सांसद पर लगाए झूठे… ‘, संभल विवाद पर फिर भड़के अखिलेश यादव

लखनऊ: बीते दिनों में संभल की स्थिति काफी हिंसात्मक बनी हुई थी। इस बीच सपा मुखिया इस घटना को लेकर सरकार पर खूब हमला बोल रहे हैं। ऐसे में आज मंगलवार को भी अखिलेश यादव ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए संभल जाने के सवाल पर कहा है कि अभी हमारा प्रतिनिधिमंडल संभल जाएगा. बाद में मैं भी जाऊंगा.

पुलिस गलत कहानी तैयार की

संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि पुलिस झूठ बोल रही है. सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ दर्ज एफआईआर को झूठा बताते हुए कन्नौज सांसद ने कहा कि पुलिस गलत कहानी बना रही है. इसके साथ ही आगे कहा कि आज संविधान दिवस मनाया जा रहा था, असली संविधान दिवस जब हम संविधान के रास्ते पर चलेंगे तभी मनाएंगे. पूरी गलती सरकार की है. एक बार जब सर्वेक्षण हो गया तो दोबारा क्यों करना जरुरी है ?

सरकार पर उठायें कई सवाल

सपा चीफ ने कहा कि सपा के लोगों को वोट नहीं देने दिया गया. वहां के अधिकारी हमें डरा रहे हैं. महिला को बंदूक दिखा रहे हैं. हमारे प्रतिनिधिमंडल का ख्याल रखा जाएगा, उसके बाद मैं भी जाऊंगा.’ सरकार पीड़ित परिवार की मदद करे, नहीं तो हम मदद करेंगे. सीधे गोली चलाने वालों पर सरकार ने क्या कार्रवाई की?

Latest news
Related news