Monday, September 30, 2024

पश्चिमी यूपी में बीजेपी ने जातीय समीकरण पर दिया जोर, 19 में 16 जिलाध्यक्ष बदले

लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपने संगठन में जिला स्तर पर अहम बदलाव किया है। इस कड़ी में शुक्रवार को भाजपा ने सभी जिलाध्यक्षों की सूची बदली। भाजपा ने प्रदेश को छह हिस्सों में बांटकर 98 जिलाध्यक्ष बनाये हैं। नई सूची में बीजेपी ने नए चेहरे को तरजीह दी है और जातीय समाकरण का भी पूरा ख्याल रखा गया है। खासकर पश्चिमी यूपी में बीजेपी ने सभी वर्गों को साधने की कोशिश की है।

रालोद का निकालेगी काट

उत्तर प्रदेश में मिशन 80 के लिए पश्चिमी यूपी महत्वपूर्ण है। यहां पर रालोद का अच्छा खासा प्रभाव है। बीजेपी ने तमाम कोशिशों कर ली लेकिन इसके बाद भी जयंत चौधरी एनडीए में शामिल होने के लिए तैयार नहीं है। अगर रालोद का यहीं रुख रहा तो फिर बीजेपी के लिए आगे की राह आसान नहीं होगी। दरअसल इस क्षेत्र में मुस्लिम मतदाता अहम भूमिका निभाते है। ऐसे में बीजेपी सभी जातियों को साधने की कोशिश की है। बीजेपी के जिलाध्यक्षों की सूची में ठाकुर, जाट, ब्राह्मण, पिछड़ा वर्ग, दलित, अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक सभी शामिल है।

सभी वर्गों पर ध्यान

बीजेपी द्वारा जारी लिस्ट में वेस्ट यूपी में 19 जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं। इन 19 में से 3 जिलाध्यक्ष ऐसे है जिसपर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है जबकि 16 नए चेहरे को तरजीह दी है। इन सभी में चार ठाकुर, दो ब्राह्मण, दो जाट, दो सैनी, दो गुर्जर और एक-एक दलित, अति पिछड़ा, त्यागी, वैश्य और अल्पंख्यक समुदाय को शामिल किया गया है।

जातीय समीकरण पर जोर

बीजेपी ने चार ठाकुर, दो ब्राह्मण, दो जाट, दो सैनी, दो गुर्जर, दलित, अति पिछड़ा, त्यागी, वैश्य और अल्पंख्यक समुदाय से एक-एक को शामिल किया है। दलित समुदाय से आने वाले हंसराज पप्पू को रामपुर का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। संजय शर्मा (ब्राह्मण) को मुरादाबाद महानगर से, आकाश पाल (अति पिछड़ा) को मुरादाबाद जिला से, उदयगिरि गोस्वामी (पिछड़ा) को अमरोहा से, भूपेंद्र चौहान को बिजनौर से, बागपत से वेदपाल उपाध्याय, सहारनपुर जिला से महेंद्र सैनी, सहारनपुर महानगर से पुनीत त्यागी, शामली से तेजेंद्र निर्वाल, मेरठ जिला से शिवकुमार राणा, मेरठ महानगर से सुरेश जैन को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।

Latest news
Related news