Saturday, November 9, 2024

बीजेपी ने फिर लगाई सपा में सेंध! पूजा पाल के केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात पर चर्चा तेज

लखनऊ। समाजवादी पार्टी की बागी विधायक पूजा पाल में आज राजधाइ लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की है। इस मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं। कहा जा रहा है कि पूजा पाल समाजवादी पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हो सकती है।

भाजपा का दामन थामेंगी पूजा पाल

बता दें कि यूपी के कौशांबी जिले की चायल सीट से सपा विधायक पूजा पाल के बारे में चर्चा है कि वो बीजेपी का दामन थाम सकती हैं। पूजा पाल इससे पहले बसपा में थी फिर सपा में गयी और अब वो बीजेपी में आ सकती हैं। हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है लेकिन राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने और अब केशव प्रसाद से मुलाकात के बाद कयास तेज हो गए हैं।

बीजेपी को होगा प्रयागराज में फायदा

चायल सीट से सपा की विधायक पूजा पाल बसपा विधायक पति राजू पाल की हत्या के बाद राजनीति में आयीं थीं। पूजा पाल के पति राजूपाल हत्याकांड में गवाह रहे उमश पाल की हत्या के बाद माफिया अतीक, उसका बेटा असद और भाई अशरफ मारा जा चुका है। ऐसे में पूजा पाल के बीजेपी में शामिल होने से 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को प्रयागराज सीट से बड़ा फायदा मिल सकता है।

Latest news
Related news