लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज ज्ञानवापी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि ज्ञानवापी को मस्जिद कहना जायज नहीं है। अगर आप इसे मस्जिद कहते है तो विवाद होंगे ही। इसके अलावा इस मसले को सुलझाने के लिए उन्होंने मुस्लिम समुदाय को आगे आने को कहा है। इस मामले में यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान भी सामने आया है।
करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा मामला
BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने CM के ज्ञानवापी वाले बयान पर कहा है कि ये एक ऐतिहासिक सच्चाई है इसे स्वीकार करना चाहिए। वहां पर मंदिर प्रतीत होता है। यह करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ विषय है। स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वो धार्मिक बयानबाजी करते हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को समाजवादी पार्टी का समर्थन है।
चिल्ला-चिल्ला कर गवाही दे रहा साक्ष्य
बता दें कि एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में सीएम योगी ने ज्ञानवापी पर अपना रुख स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी की दीवारें चिल्ला-चिल्ला कर साक्ष्य की गवाही दे रही है। ज्ञानवापी में त्रिशूल और देव प्रतिमाओं का होना सच बता रही है। अगर हम इसे मस्जिद कहते है तो फिर विवाद होगा।