लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा अखिलेश को गिरगिट बताने वाले बयान पर सपा अध्यक्ष ने पलटवार किया है। बाराबंकी पहुंचे अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने तो मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का सपना देखा था। हमारी पार्टी तो उनका सम्मान करती है। उन्हें पीएम बनने का सपना देखने वाली पार्टी भला उनका अपमान क्यों […]
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा अखिलेश को गिरगिट बताने वाले बयान पर सपा अध्यक्ष ने पलटवार किया है। बाराबंकी पहुंचे अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने तो मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का सपना देखा था। हमारी पार्टी तो उनका सम्मान करती है। उन्हें पीएम बनने का सपना देखने वाली पार्टी भला उनका अपमान क्यों करेगी।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए आधी आबादी के सम्मान की बात करता है। वहीं मायावती रंग बदलने की बात कह रही हैं। PDA में दलित भाई और आधी आबादी भी शामिल है। अखिलेश ने कहा कि इंडिया गठबंधन की मजबूती के लिए और दलों को शामिल करने की बात हो रही है। मायावती ने दबाव में आकर रंग बदलने वाली बात कही होंगी।
बता दें कि बसपा सुप्रीमो और प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने अपने जन्मदिन पर ऐलान किया था कि उनकी पार्टी बसपा अकेले चुनाव लड़ेगी। वो इंडिया गठबंधन या एनडीए में शामिल नहीं होंगी। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला करते हुए उन्हें गिरगिट बताया था। बसपा अध्यक्ष के इस सख्त बयान पर अब अखिलेश ने पलटवार किया है।