Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बृजभूषण सिंह पर भड़के बाबा रामदेव, कहा-बेटियों के बारे में बकवास करने वाले को भेजो जेल

बृजभूषण सिंह पर भड़के बाबा रामदेव, कहा-बेटियों के बारे में बकवास करने वाले को भेजो जेल

लखनऊ। जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों के समर्थन में योग गुरु बाबा रामदेव भी उतर गए हैं। महिला पहलवानों द्वारा यौन शोषण के आरोप में फंसे यूपी के कैसरगंज से लोकसभा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अब बाबा रामदेव भी हो गए हैं। बाबा रामदेव ने तीखा प्रहार करते […]

Advertisement
  • May 27, 2023 11:02 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों के समर्थन में योग गुरु बाबा रामदेव भी उतर गए हैं। महिला पहलवानों द्वारा यौन शोषण के आरोप में फंसे यूपी के कैसरगंज से लोकसभा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अब बाबा रामदेव भी हो गए हैं। बाबा रामदेव ने तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि बार-बार बहन-बेटियों के बारे में बकवास करने वाले बृजभूषण को जेल भेजना चाहिए।

भड़के बाबा रामदेव

मालूम हो कि बाबा रामदेव भीलवाड़ा शहर में तीन दिवसीय योग शिविर में भाग लेने आए थे। यहां पर जब उनसे सवाल किया गया कि कुश्‍ती महासंघ के अध्‍यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद भी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। इसका जवाब देते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि मैं तो बस बयान दे सकता हूं, पकड़कर जेल में तो नहीं बंद कर सकता।

कुकृत्‍य पाप कर रहे बृजभूषण

जिसके बाद बाबा रामदेव ने आगे कहा कि देश के पहलवानों का जंतर-मंतर पर बैठना और WFI अध्‍यक्ष पर दुराचार-विभिचार का आरोप लगाना बहुत ही शर्म की बात है। ऐसे व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार कर जेल में दाल देना चाहिए। रोज-रोज मुंह उठाकर बहन-बेटियों के बारे में बकवास करने करना निंदनिय और एक कुकृत्‍य पाप है।


Advertisement