लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री आज़म खान आजकल मुश्किलों में फंसे हुए हैं। दरअसल आजम खान के रामपुर स्थित आवास समेत कई जगहों पर आयकर विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है। मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट से जुड़े मामले में यह कार्रवाई तीन दिनों तक चली। अब आईटी की टीम उनके घर से मिले दस्तावेजों की जांच-पड़ताल कर रही है। लगातार हो रही छापेमारी के बीच सपा नेता का दर्द छलक पड़ा है। गाजियाबाद में पत्रकारों से बात करने के दौरान उन्होंने अपनी बात रखी।
बकरी-मुर्गा चोर हूं
आज़म खान ने कहा कि मैं तो बकरी, मुर्गी और किताब चोर हूं लेकिन दूसरी तरफ मेरे यहां रेड पड़ता है। वहीं जब इंडिया गठबंधन के लिए लोकसभा चुनाव में प्रचार के सवाल पर आजम खान से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं उस वक्त पता नहीं कहां होऊंगा। शायराना अंदाज में जवाब देते हुए उनका कहना था कि बहारें मुझको ढूंढेंगी, न जाने मैं कहां हूंगा। बता दें कि बीतें दिनों आज़म खान के घर पर आयकर विभाग ने छापा डाला था।
मात्र साढ़े तीन हज़ार रुपये थे
तीन दिनों तक हुए छापेमारी को लेकर पूर्व मंत्री ने कहा कि मैंने बहुत पहले कहा था कि एक फकीर के यहां पर क्या मिलेगा? जब आईटी वाले आए थे तो पहले दिन से कहना शुरू किया था कि कुछ नहीं मिलेगा। मेरे छोटे बेटे के पास से 9 हजार, बड़े बेटे के पास से 2 हजार और मेरे पास से साढ़े तीन हजार रुपये मिले। मेरी पत्नी के पास 100 ग्राम के करीब सोना है जिसकी 4 लाख के करीब कीमत है।
पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई
बता दें कि रविवार यानी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73 वां जन्मदिन था। इस मौके पर जब आजम खान से पीएम के जन्मदिन को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आज के दिन इस देश को शांति से चलाएंगे। नफ़रतें खत्म करके प्यार-मोहब्बत कायम करेंगे.. सत्ता रहे या न रहे लेकिन अपने नाम को जिंदा रखने के लिए वो ऐसा करेंगे उनसे पहले किसी ने नहीं किया हो। अच्छाई के लिए हम उनसे ऐसी उम्मीद करते हैं और उन्हें ऐसा करना भी चाहिए क्योंकि वो देश के सबसे बड़े व्यक्ति हैं।