लखनऊ। सपा के दिग्गज नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खान को रामपुर की सेशन कोर्ट ने 2019 हेट स्पीच केस में बरी कर दिया है। इसके बाद से आजम खान के लिए समाजवादी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने IAS अफसर आंजनेय सिंह पर कार्रवाई की मांग की है।
जिसने फंसाया उसी से इंसाफ की उम्मीद
सपा के 3 सांसद और 11 विधायक आज आंजनेय सिंह से मिलने मुरादाबाद जाएंगे। बता दें कि एके सिंह मुरादाबाद के कमिशनर हैं। आज सपा के 21 नेताओं का डेलिगेशन उनसे मुलाकात करेगा। इस डेलिगेशन में 14 सांसद विधायक शामिल हैं। वैसे हैरानी की बात ये है कि जिस कमिश्नर से मुलाक़ात करने सपा नेताओं का भारी भरकम डेलिगेशन जा रहा है , उसी ने आज़म खान को फंसाया था। आंजनेय कुमार सिंह अभी मुरादाबाद के कमिश्नर हैं लेकिन जब आज़म खान को इस मामले में सजा हुई थी उस वक़्त वो रामपुर के DM थे।
जानिए क्या है मामला
दरअसल, हेट स्पीच मामले में शिकायतकर्ता अनिल चौहान ने शिकायत वापस लेते हुए कहा है कि “मैंने DM आंजनेय सिंह के दबाव में शिकायत की थी “जिसके बाद कोर्ट ने सुनाए गए आर्डर में लिखा है कि अगर डीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई थी तो वे खुद उचित कार्रवाई करते लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं करके अनिल चौहान पर दबाव डाला और मुक़दमा दर्ज करवाया। इसके साथ ही कोर्ट ने हार्ड डिस्क को साक्ष्य नहीं माना है। कोर्ट ने दोनों के बीच के विवाद को आपसी रंजिश बताया है। ऐसे में उसी कमिश्नर के पास प्रतिनिधिमंडल भेजने का मतलब किसी को समझ नहीं आ रहा है।