Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Ayodhya: राम जन्मभूमि वाद के वकील पर जानलेवा वार, बल्ली से किया प्रहार

Ayodhya: राम जन्मभूमि वाद के वकील पर जानलेवा वार, बल्ली से किया प्रहार

लखनऊ: अयोध्या जिले के कैंट थाना क्षेत्र के जमथरा बंधे के पास मंगलवार की देर शाम राम मंदिर वाद के अधिवक्ता रहे तरुणजीत वर्मा पर बोलेरो सवार लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू की है।छोटी देवकाली वार्ड के बेगमपुर निवासी अधिवक्ता तरुणजीत […]

Advertisement
  • June 12, 2024 8:54 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ: अयोध्या जिले के कैंट थाना क्षेत्र के जमथरा बंधे के पास मंगलवार की देर शाम राम मंदिर वाद के अधिवक्ता रहे तरुणजीत वर्मा पर बोलेरो सवार लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू की है।छोटी देवकाली वार्ड के बेगमपुर निवासी अधिवक्ता तरुणजीत वर्मा ने दर्ज एफआईआर में बताया कि मंगलवार को वह पत्नी के साथ बाटी वाले बाबा के बंधे से जमथरा की तरफ आ रहे थे कि बोलेरो सवार लोगों ने गाड़ी का दरवाजा अचानक खोल दिया, जो उनकी गाड़ी में लड़ गया।

उन्होंने नाराजगी जताई तो बोलेरो सवार लोग उतर गए और उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। जमथरा बंधे के पास रहने वाले राम व सूरज ने जान से मारने की नियत से पास में पड़ी बल्ली से प्रहार किया। संयोगवश वह बच गए। उनके साथ मौजूद सरकारी सुरक्षाकर्मी की सजगता से वह बाल-बाल बचे। थानाध्यक्ष संजय मौर्य ने बताया कि आरोपी राम व सूरज के खिलाफ प्राणघातक हमले समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।


Advertisement