Saturday, September 14, 2024

बीमार पति के सामने दुष्कर्म की कोशिश…सपा ने कहा महिला अपराध में नंबर 1 भाजपा सरकार

लखनऊ: यूपी के सिद्धार्थनगर में एक प्राइवेट एंबुलेंस में बीमार पति और भाई के सामने महिला से दुष्कर्म की कोशिश की जिया है। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. सपा ने इस मामले को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। सपा मुखिया ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. सपा ने आरोप लगाया है कि प्रदेश महिला अपराध में नंबर वन बन चुका है.

कानून व्यवस्था को लेकर बोला हमला

सपा के सोशल मीडिया साइट एक्स पर इस मामले को पोस्ट करते हुए पार्टी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर हमला बोलने की कोशिश की और आरोपी एंबुलेंस ड्राइवर और उसके सहयोगी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

सपा ने योगी सरकार पर लगाया कई आरोप

सपा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा ‘महिला अपराध में नंबर 1 भाजपा सरकार में एक और विचलित कर देने वाली वारदात! सिद्धार्थनगर में चलती एंबुलेंस में चालक व उसके साथी ने बीमार पति और भाई के सामने महिला से दुष्कर्म का किया प्रयास, असफल होने पर ऑक्सीजन मास्क निकाल बीमार पति को एंबुलेंस से बाहर फेंका, हुई मौत, दरिंदों के खिलाफ हो कठोरतम करवाई.’

हॉस्पिटल के स्टाफ ने दिए ड्राइवर के नंबर

बता दें कि यह मामला सिद्धार्थनगर का बताया गया है. यहां के बांसी कोतवाली निवासी पीड़िता ने पिछले 28 अगस्त को बीमार पति को राजधानी लखनऊ के निजी उपचार केंद्र में एडमिट कराया था. लेकिन, पैसों की अभाव की वजह से उसने डॉक्टरों को पति का डिस्चार्ज करवा लिया, जिसके बाद हॉस्पिटल प्रशासन ने पति को ले जाने के लिए निजी एंबुलेंस ड्राइवर का कॉन्टैक्ट नंबर दे दिया.

परिवार वालों के सामने रेप की कोशिश

बता दें कि महिला अपने भाई के साथ बीमार पति का इलाज कराने अस्पताल ले जा रही थी। तभी चालक ने महिला को आगे बैठने को बोला. चालक ने कहा कि अगर वो आगे बैठ जाती है तो पुलिस के लोग उसे परेशान नहीं करेंगे. महिला जब आगे बैठ गई तो चालक और उसके साथी ने महिला से साथ गलत करने की कोशिश की.

महिला के पति की हुई मौत

जब आरोपी इस काम में सफल नहीं हुआ, तो उन्होंने महिला की पिटाई कर दी और उन्हें एंबुलेंस से उतार दिया. यही नहीं आरोपी उनके पैसे, गहने और मोबाइल फ़ोन तक छीन कर भाग गए. इस बीच उन्होंने पीड़िता के बीमार पति के मुंह से आक्सीजन का मास्क भी निकाल कर बाहर फेंक दिया. जिससे बाद पीड़ित महिला की पति की मौत हो गई.

Latest news
Related news