लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के मारे जाने के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी को झूठा बताते हुए कहा है कि भाजपा झूठे एनकाउंटर करती है और असली मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है। उन्होंने बीजेपी के लिए ये भी कहा कि वह भाईचारे के खिलाफ है।
अखिलेश ने कही ये बात……
बता दें कि यूपी STF की टीम ने आज माफिया अतीक अहमद के बेटे को मार गिराया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा है कि झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।
हत्यारें का यहीं होगा हश्र
दूसरी तरफ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट यूपी STF की टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों को यही हश्र होना था। किसी भी हत्यारें को यूपी सरकार नहीं छोड़ेगी।