Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Assembly Session: नई नियमावली के विरोध में कुर्ते पर नारा लिखकर सदन पहुंचे सपा नेता

Assembly Session: नई नियमावली के विरोध में कुर्ते पर नारा लिखकर सदन पहुंचे सपा नेता

लखनऊ। यूपी विधानसभा का चार दिवसीय शीतकालीन सत्र आज यानी 28 नवंबर से शुरू हो गया है। यह सत्र 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगा। इस बार विधानसभा सेशन नए नियमों के साथ ऑपरेट हो रहा। पिछले सेशन के दौरान बदलावों को अनुमति मिल गई थी। अब नए सेशन में इन नियमों को लागू […]

Advertisement
  • November 28, 2023 9:32 am IST, Updated 1 year ago

लखनऊ। यूपी विधानसभा का चार दिवसीय शीतकालीन सत्र आज यानी 28 नवंबर से शुरू हो गया है। यह सत्र 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगा। इस बार विधानसभा सेशन नए नियमों के साथ ऑपरेट हो रहा। पिछले सेशन के दौरान बदलावों को अनुमति मिल गई थी। अब नए सेशन में इन नियमों को लागू कर दिया गया है। वहीं नए नियमों का सपा के नेताओं ने विरोध किया है। सपा के एक नेता ने अनोखे तरीके से विरोध जताया है।

योगी सरकार मस्त-कानून व्यवस्था ध्वस्त

दरअसल समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग ने नई नियमावली के विरोध में कुर्ते पर नारे लिखकर विधानसभा पहुंचे। इससे पहले सपा के नेताओं ने काले कपड़े पहनकर भी विरोध जताया है। बता दें कि इस बार सदन में झंडे, बैनर और मोबाइल पर रोक रहेगी। दस्तावेजों को फाड़ने की अनुमति नहीं होगी। इसके अतिरिक्त महिला विधायकों को बोलने में खास वरीयता दी जाएगी।

जानिए कुर्ते के पीछे क्या लिखा था?

बहुत हुआ भ्रष्टाचार
होश में आओ योगी सरकार
यूपी बना है जंगल राज
कहां सो रहे योगी महाराज
गोरखपुर का अमृत रस
थानेदार बेचता है चरस
दलितों को पिलाया जाता है पेशाब
इसका कौन देगा जवाब
योगी सरकार मस्त है
कानून व्यवस्था ध्वस्त है।


Advertisement