Saturday, September 21, 2024

Assembly Session: CM योगी का अखिलेश पर तंज , कहा- हमेशा विपक्ष में ही बैठें

लखनऊ। यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Assembly Session) का आज चौथा और आखिरी दिन है। इस दौरान सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने अनुपूरक बजट पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब सरकार 65 फीसदी पैसा खर्च ही नहीं कर पा रही तो फिर अनुपूरक बजट की जरुरत क्यों पड़ी। वहीं अब सीएम योगी ने भी सपा प्रमुख पर तंज कसा है।

हर तीसरे दिन होते थे दंगे (Assembly Session)

सदन (Assembly Session) में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि साल 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में अपराधियों, भू-माफियाओं के हौसले बुलंद थे। उन्हें प्रशासन का समर्थन था। राज्य में हर तीसरे दिन दंगे होते थे लेकिन राज्य में जब से बीजेपी की सरकार आई है। तब से माहौल बदला है। एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के अंदर महिला संबंधित अपराधियों को सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है।

हमेशा विपक्ष में बैठे रहे अखिलेश

सीएम योगी ने आगे कहा कि यूपी पिछले छह-सात वर्ष में विधानसभा में चर्चा-परिचर्चा का विषय बना है। पिछले साल से इसमें सकारात्मक परिचर्चा की पहल हुई है। विपक्ष के लोग खुद तैयारी करके आना चाहते हैं। ईश्वर इनकी प्रगति करें और ये लोग हमेशा विपक्ष में बैठे रहें।

लगा के आग बहारों की बात करते हैं

वहीं सीएम योगी ने अनुपूरक बजट पर बहस के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर एक शेर पढ़ते हुए कहा कि “बड़ा हसीन है उनकी जुबान का जादू,लगा के आग बहारों की बात करते हैं।जिन्होंने रात में बेखौफ बस्तियां लूटीं, वही नसीब के मारों की बात करते हैं।”

Caste Census: शिवपाल सिंह यादव ने केशव प्रसाद मौर्य का मांगा इस्तीफा, जानिए वजह

Latest news
Related news