Saturday, September 21, 2024

विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, कल मंत्रिमंडल संग अयोध्या दौरे पर रहेंगे सीएम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। बजट सत्र के 9वें दिन सदन में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और सीएम योगी के बीच जोरदार बहस देखने को मिली। अखिलेश यादव के 1 घंटा 10 मिनट के भाषण के जवाब में सीएम योगी ने 1 घंटा 22 मिनट तक भाषण दिया। सीएम योगी के खड़े होते ही सदन में जय श्री राम का उद्घोष होने लगा।

कल अयोध्या जायेंगे मंत्री-विधायक

बता दें कि सीएम योगी कल अयोध्या दौर पर रहेंगे। इस दौरान सीएम मंत्रिमंडल, विधानमंडल के सदस्यों के साथ रामलला के दर्शन-पूजन करेंगे। सभी विधायक और मंत्री बस से अयोध्या पहुंचेंगे। 11:30 बजे तक सभी अयोध्या पहुंच जायेंगे। यह यात्रा लखनऊ विधान भवन से शुरू होगी। रालोद के विधायक भी साथ में ही रामलला का आशीर्वाद लेंगे। राम जन्मभूमि परिसर में ही सभी मंत्री और विधायक लंच करेंगे।

हमने खुलवाया काशी-मथुरा में ताला

वहीं आज सदन में अपने भाषण के दौरान सीएम योगी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि आपको तो काशी-मथुरा जाने में डर लगता है। आपकी सरकार ने काशी-मथुरा में ताला लगवाया था जबकि हमारी सरकार ने यहां से ताला खुलवाया है। हम राम के नाम पर राजनीति नहीं करते हैं बल्कि ये हमारे लिए आस्था का विषय है। आप वोट बैंक के लिए अयोध्या नहीं जा रहे हैं क्योंकि इससे आपका वोट छिटक जायेगा।

Latest news
Related news