Friday, November 22, 2024

Article 370: SC के फैसले पर अखिलेश बोले- अब कोई बात ही नहीं बनती

लखनऊ। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 (Article 370) को निरस्त किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर गई थी, जिसे लेकर उच्चतम न्यायालय का ऐतिहासिक फैसला सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना संवैधानिक रूप से सही है। जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और भारत का संविधान जम्मू कश्मीर के संविधान से ऊंचा है। SC के फैसले पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव बयान सामने आया है।

SC के फैसले के बाद…

इटावा में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कोई बात नहीं बनती है लेकिन कुछ लोग यह समझते हैं कि जिस भावना से 370 लागू हुई थी उस भावना के पक्ष में निर्णय नहीं है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है और सभी उसे मानेंगे।

अखिलेश ने उठाये ये सवाल

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि सीमाओं की सुरक्षा को लेकर अभी भी कुछ सवाल हैं। बीजेपी को देश की जनता को बताना होगा कि वह सीमाओं की सुरक्षा को लेकर और क्या ठोस निर्णय लेगी। विधानसभा के परिसीमन को लेकर सवाल उठे थे, वहां अभी भी सीटें खाली हैं। क्या बीजेपी आने वाले समय में उन खाली सीटों को भरने को लेकर कोई फैसला लेगी?

क्या था अनुच्छेद 370

बता दें कि अनुच्छेद 370 भारतीय संविधान प्रावधान क प्रावधान था। यह जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देता था। इस अनुच्छेद की वजह से भारतीय संविधान की उपयोगिता राज्य में सीमित हो जाती थी। इसके तहत भारत के राष्ट्रपति जरूरत पड़ने पर राज्य के किसी हिस्से में बदलाव करके संविधान लागू कर सकते थे लेकिन इसके लिए राज्य सरकार की सहमति जरूरी थी।

Latest news
Related news