Saturday, November 9, 2024

नीतीश कुमार के बयान पर भड़कीं अपर्णा यादव, बोलीं- देश शर्मसार…

लखनऊ। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। सीएम नीतीश के इस बयान को लेकर राज्य की सियासत में हंगामा बरपा हुआ है। सीएम के बयान की चौतरफा निंदा हो रही है। इसी कड़ी में बीजेपी नेता और मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भी सीएम नीतीश की आलोचना की है।

नीतीश के दिखे संस्कार

अपर्णा यादव ने कहा कि इस तरह के बयान से उनके संस्कार दिखाई देते हैं। एक महिला होने के नाते इस तरह के बयान से मैं बेहद क्रोधित हूं। इतने बड़े विधायक दल के नेता होने की वजह से उन्हें इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। विधानसभा गौरवान्वित और प्रतिष्ठित भवन होता है। बिहार से इतनी बड़ी संख्या में आईएस और पीसीएस निकलते हैं। इसका मतलब है कि वहां के लोग बड़े ही पढ़े लिखे और सुलझे हुए हैं। लेकिन वहां के सीएम ने इस तरह का बयान देकर सबको शर्मसार कर दिया।

इस्तीफा दें नीतीश

अपर्णा यादव ने आगे कहा कि नीतीश का ये बयान पूरे भारत को दिखाता है कि इस तरह के लोगों को विधानसभा में होना ही नहीं चाहिए। आगामी इलेक्शन के दौरान बिहार की जनता ये ध्यान रखे कि इस तरह के लोग विधानसभा में न हो। नीतीश कुमार को अपने बयान के लिए विधानसभा में माफ़ी के साथ-साथ सीएम पद से इस्तीफा भी देना चाहिए।

Latest news
Related news