Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Amethi: अमेठी में कांग्रेस दफ्तर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़, पार्टी ने बीजेपी पर लगाए आरोप

Amethi: अमेठी में कांग्रेस दफ्तर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़, पार्टी ने बीजेपी पर लगाए आरोप

लखनऊ। बीते रविवार की देर रात उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi) के गौरीगंज में स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में अज्ञात लोगों द्वारा तोड़फोड़ की गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इसके विरोध में सड़कों पर उतरे पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी की […]

Advertisement
Amethi: Vehicles parked outside the Congress office in Amethi were vandalized, the party accused BJP.
  • May 6, 2024 7:34 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

लखनऊ। बीते रविवार की देर रात उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi) के गौरीगंज में स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में अज्ञात लोगों द्वारा तोड़फोड़ की गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इसके विरोध में सड़कों पर उतरे पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस हमले को लेकर बयान जारी किया गया है।

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया आरोप

कांग्रेस का कहना है कि यूपी के अमेठी (Amethi) में स्मृति ईरानी और BJP के कार्यकर्ता बुरी तरह डरे हुए हैं। कांग्रेस का कहना है कि सामने दिख रही हार से बौखलाए बीजेपी के गुंडे लाठी-डंडों से लैस होकर अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पहुंचे और वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और अमेठी के लोगों पर भी जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में कई लोग बुरी तरह घायल हुए हैं।

स्थानीय लोगों को पहुंचाया नुकसान- कांग्रेस

वहीं कांग्रेस ने आगे ये भी कहा कि घटना के दौरान स्थानीय लोगों की गाड़ियों को भी नुक़सान पहुंचाया गया। घटना के दौरान पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनकर खड़ा रहा। ये घटना गवाह है कि अमेठी में BJP बुरी तरह हारने वाली है।

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनावी मैदान में उतरी हैं। बसपा की तरफ से नन्हे सिंह चौहान मैदान में हैं। इस संबंध में कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा पिछले तीन दिनों से अमेठी में सक्रिय नजर आ रहे हैं।


Advertisement