Friday, September 20, 2024

अखिलेश यादव ने कसा स्वामी प्रसाद पर तंज, मौर्य ने किया पलटवार

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोमवार को नई पार्टी का ऐलान किया। उन्होंने अपनी नई पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज रखा है। साथ ही नीले, काले और हरे रंग की पट्टी वाले इस झंडे के बीच में RSSP लिखा हुआ है। बता दें कि 13 फरवरी को स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा के महासचिव पद से इस्तीफा दिया। 7 दिन बाद अब उन्होंने नई पार्टी का ऐलान किया है।

अखिलेश को सब वापस कर देंगे

इधर राजधानी लखनऊ में अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर तंज कसा है। सपा प्रमुख ने इनके इस्तीफे पर कहा है कि समाजवादी पार्टी में हर कोई लाभ लेने के लिए आता है लेकिन मौके पर टिकता कौन है? अखिलेश के इस बयान पर स्वामी प्रसाद ने पलटवार किया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी सरकार न तो केंद्र में है और न ही प्रदेश में है। कुछ देने की हैसियत में नहीं है। उन्होंने जो भी दिया है वह मैं उन्हें सम्मान के साथ वापस कर दूंगा। मेरे लिए पद नहीं विचार मायने रखता है। अखिलेश यादव की कही हुई बात उन्हें मुबारक।

योगी सरकार में मंत्री थे मौर्य

बता दें कि स्वामी प्रसाद ने 2022 विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर सपा का दामन थामा था। इससे पहले वो योगी सरकार में मंत्री थे। मौर्य ने मंत्री पद से इस्तीफा देकर सपा ज्वाइन की थी। इससे पहले मौर्य बसपा में भी अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं। अब उन्होंने सपा से इस्तीफा दे दिया है। 22 फरवरी को दिल्ली के तालकोटरा स्टेडियम में प्रतिनिधि कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान वो अपनी नई पार्टी की कार्यकारिणी का ऐलान करेंगे।

Latest news
Related news