लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। अब इस मामले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को जवाब दिया है। केशव प्रसाद मौर्य को जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। अब इस मामले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को जवाब दिया है। केशव प्रसाद मौर्य को जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसी की हत्या नहीं करवाती है। हमलोग तो प्रेम करने वाले लोग हैं। सपा किसी के लिए खतरा नहीं है। केशव प्रसाद मौर्य को लेकर अखिलेश ने कहा कि हमलोग उन्हें बहुत प्रेम करते हैं। इसके अलावा उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य को लेकर कहा कि दलित पिछड़ों पर अत्याचार होता है तो डिप्टी सीएम देखते रहते हैं।
बता दें कि अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि अखिलेश यादव के मन में उनके प्रति जहर भरा हुआ है, इस वजह से वो उनकी हत्या भी करवा सकते हैं। डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा था कि मुझे यह लगता है कि उनके मन के अंदर मेरे प्रति बहुत नफरत भरा हुआ है। मैं कभी भी अखिलेश यादव जी को श्री अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष के अतिरिक्त कोई और शब्द का प्रयोग नहीं करता। लेकिन वो पता नहीं किनसे-किनसे मिली भगत करके मेरी हत्या करवा दें।
केशव प्रसाद मौर्य ने इस दौरान अखिलेश यादव को अपनी पार्टी पर ध्यान देने की नसीहत दी और कहा कि सपा का 2024 के लोकसभा चुनाव में सफाया तो हो ही जाएगा लेकिन पार्टी के काम में ध्यान दें। बयानबाजी करने से कुछ नहीं हासिल होगा। अखिलेश यादव के नेतृत्व में 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 100 से अधिक सीटें जीतीं थीं, जो उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन था। मगर अब अखिलेश के पतन का समय आ गया है।