Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत पर अखिलेश यादव बोले- भ्रष्ट अफसरों ने भाजपा को जिताया

निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत पर अखिलेश यादव बोले- भ्रष्ट अफसरों ने भाजपा को जिताया

लखनऊ। नगर निकाय चुनाव में मेयर की सभी सीट जीतकर बीजेपी ने शानदार सफलता हासिल की है। विरोधी दलों का सूपड़ा साफ़ करते हुए मेयर की सभी 17 सीटें जीतकर बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की। निकाय चुनाव में सपा ने निराशाजनक प्रदर्शन किए। वहीं रिजल्ट के बाद से अखिलेश यादव लगातार बीजेपी पर बेईमानी […]

Advertisement
  • May 15, 2023 11:11 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। नगर निकाय चुनाव में मेयर की सभी सीट जीतकर बीजेपी ने शानदार सफलता हासिल की है। विरोधी दलों का सूपड़ा साफ़ करते हुए मेयर की सभी 17 सीटें जीतकर बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की। निकाय चुनाव में सपा ने निराशाजनक प्रदर्शन किए। वहीं रिजल्ट के बाद से अखिलेश यादव लगातार बीजेपी पर बेईमानी और धोखाधड़ी का आरोप लगा रहे हैं।

बेईमानी से सपा को हरवाया

बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा है कि मैनपुरी-बेवर के परिणाम सपा के पक्ष में थे लेकिन अधिकारियों ने बेईमानी कर सपा को हरवाया। बीजेपी हर चुनाव में बेईमानी करती हैं। यदि कोई विरोध करता है तो पुलिस को आगे कर देती है।

भ्रष्ट अफसरों का हो निलंबन

वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि मैनपुरी-बेवर ही नहीं पूरे उप्र में CDO व अन्य अधिकारियों द्वारा चुनाव नतीजे बदले जाने की ख़बर से जनाक्रोश है। इसका तुरंत संज्ञान लिया जाए व ऐसे करप्ट ऑफ़िसरों का केवल निलंबन न हो बल्कि इन्हें फ़ास्टट्रैक जांच कर नौकरी से बाहर किया जाए। सपा इन भ्रष्टों की नाम-फ़ोटो लिस्ट देगी।


Advertisement