लखनऊ: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री और सपा के दिग्गज नेता आजम खान को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि सपा हमेशा से उनके साथ थी और आगे भी रहेगी। हमारी पार्टी ने उनका पूरा साथ दिया है लेकिन सरकार के लोग ही चाहते है कि वो जेल जाएं, उनके […]
लखनऊ: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री और सपा के दिग्गज नेता आजम खान को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि सपा हमेशा से उनके साथ थी और आगे भी रहेगी। हमारी पार्टी ने उनका पूरा साथ दिया है लेकिन सरकार के लोग ही चाहते है कि वो जेल जाएं, उनके परिवार को बर्बाद कर दिया जाएं तो पार्टी अधिकारी भी क्या कर सकते हैं.
अखिलेश यादव ने हाल ही में एक मीडिया पर्सन को इंटरव्यू देते हुए आजम खान का जिक्र करते हुए खुलकर बात की थी। इंटरव्यू के दौरान पूछे गए सवाल आजम खान को आपका सपोर्ट नहीं मिला तो उन्होंने इसपर जबाव देते हुए कहा सपा उनके साथ तब भी थी और आज भी है और आगे भी रहेगी। उनकी जितनी भी कानूनी लड़ाई थी, उसमें सपा ने उनका पूरा साथ दिया है।
सपा चीफ ने आगे कहा मैं जानता हूं हमारे कुछ विरोधी लोग जो वोट की चाहत में सपा के खिलाफत करते हैं। मैं उन सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि मैं हमेशा से आजम खान के साथ हूं और आगे भी रहूंगा। आजम खान आगे आए पूरी पार्टी उनकी मदद के लिए तैयार है।
बता दें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान इस समय यूपी की सीतापुर जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ सौ से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से कुछ में उन्हें दोषी ठहराया गया है और कुछ में उन्हें जमानत मिल चुकी है।लेकिन कई मामलों में अभी भी कोर्ट में सुनवाई चल रही है. सपा अध्यक्ष पर अक्सर बुरे वक्त में आजम परिवार का साथ न देने का आरोप लगता रहा है.