Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बांदा में गरजे अखिलेश यादव, ‘पीएम मोदी और योगी से झूठा आदमी आजतक नहीं देखा’

बांदा में गरजे अखिलेश यादव, ‘पीएम मोदी और योगी से झूठा आदमी आजतक नहीं देखा’

लखनऊ। बांदा में समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मंच से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुखिया […]

Advertisement
  • August 17, 2023 10:57 am IST, Updated 2 years ago

लखनऊ। बांदा में समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मंच से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को झूठा व्यक्ति करार दिया।

इतना झूठा आदमी आजतक नहीं देखा

सपा प्रमुख एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पीएम मोदी एवं सीएम योगी को सबसे झूठा बताया। उन्होंने कहा कि इन दोनों से झूठा आदमी मैंने अपनी पूरी ज़िंदगी में कभी नहीं देखा है। इन्होंने किसानों को बेवकूफ बनाया है। उनकी आय दोगुनी करने की बात कही और आज तक दोगुनी नहीं की। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को सचेत करते हुए कहा कि बीजेपी वाले तुम लोगों को किसी तरह भी नहीं छोड़ेंगे इसलिए तुम सब सतर्क हो जाओ।

बीजेपी नेताओं के पास अवैध इमारतें

कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने आगे बुलडोजर का जिक्र करते हुए कहा कि बुलडोज़र में दिमाग़ नहीं होता है स्टीयरिंग होता है। मुझे सूचना मिली है कि राजधानी लखनऊ में सबसे ऊंची-ऊंची इमारतें भाजपा के लोगों की है। जिसमें से बहुत सी इमारतें ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से बनी हुई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घमंडी

इस दौरान जब अखिलेश यादव से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा INDIA गठबंधन को घमंडिया कहे जाने पर सवाल किया गया तो सपा प्रमुख ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जो यह कह रहे हैं वह ख़ुद घमंडी हैं। बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्री देने के लिए बांदा में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।


Advertisement