Thursday, September 19, 2024

भूपेंद्र चौधरी के बयान पर अखिलेश यादव ने किया पलटवार बोला हमला, कहा – नाकारात्मक लोग नकारात्मक सोच

लखनऊ : लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ी हुई है। आमचुनाव में भाजपा को यूपी में करारी हार मिलने के बाद पार्टी आगामी उपचुनाव और हार की वजह पता लगाने के लिए लगातार अपने कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं के साथ मंथन में जुटी हुई है। इस बीच रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक लखनऊ में हुई, जहां बीजेपी के दिग्गज नेता व कार्यकर्त्ता मौजूद हुए। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कांग्रेस समेत सपा को लेकर हमला बोला, जिसके बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बिना उनका नाम लिए पलटवार किया है। अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए सोशल मीडिया एक्स पर एक ट्वीट भी किया है।

एक्स पर ट्वीट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा

सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने लिखा ” आजादी के पहले से जिनका इतिहास धोखे का है उनके मुंह से संबंधों के भविष्य की बात अच्छी नहीं लगती। नाकारात्मक लोग नकारात्मक ही सोचते हैं। आगे लिखा इंडिया सकारात्मक है, सकारात्मक ही रहेगा।

कांग्रेस भस्मासुर, अखिलेश के वोट बैंक को खा जाएगी

बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कल रविवार को राज्य कार्यसमिति की बैठक में कहा था की कांग्रेस भस्मासुर है अखिलेश यादव के वोट बैंक को खा जाएगी । इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘कांग्रेस समर्थन से जीत हासिल करती है. कांग्रेस ने कभी किसी का भला नहीं किया कांग्रेस का कोई विचार नहीं है. बाबा साहब ने कभी कांग्रेस को कुछ नहीं समझा. कांग्रेस लोहिया को आदर्श मानने वाली परिवार की पार्टी है.’

अखिलेश यादव का जिक्र करते हुए कहा

बैठक में भूपेंद्र चौधरी ने अखिलेश यादव का जिक्र करते हुए कहा, ‘अखिलेश जी आपको सावधान कर रहा हूं आप सावधान रहें. कांग्रेस पार्टी की नजर आपके वोट बैंक पर है, वो भस्मासुर है और आपके मुस्लिम वोट बैंक पर उनकी नज़र है.’ कांग्रेस आपका वोट खा जाएगी।

Latest news
Related news