Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • ‘मृत्यु कुंभ’ वाले ममता के बयान पर अखिलेश यादव ने दिया रिएक्शन, कहा – बीजेपी के पास…

‘मृत्यु कुंभ’ वाले ममता के बयान पर अखिलेश यादव ने दिया रिएक्शन, कहा – बीजेपी के पास…

लखनऊ: पश्चिम बंगाल की मुखिया ममता बनर्जी ने पिछले दिन प्रयागराज महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया था। अब उस बयान को समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव का समर्थन मिला है. अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ में पश्चिम बंगाल के लोगों की भी जान गई है. सरकार अभी भी यह नहीं बता पा […]

Advertisement
  • February 19, 2025 7:52 am IST, Updated 2 days ago

लखनऊ: पश्चिम बंगाल की मुखिया ममता बनर्जी ने पिछले दिन प्रयागराज महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया था। अब उस बयान को समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव का समर्थन मिला है. अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ में पश्चिम बंगाल के लोगों की भी जान गई है. सरकार अभी भी यह नहीं बता पा रही है कि भगदड़ में कितने लोग मरे. इस बात का भारतीय जनता पार्टी के पास क्या जवाब है?

 

ममता ने जो भी कहा सही कहा

ममता बनर्जी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि उन्होंने जो कहा वह सही है, उनके राज्य के लोगों की भी जान गई है और एक बहुत बड़े अखबार ने भी यही बात कही थी कि इस भगदड़ में जान गंवाने वाले बंगाल के लोगों के नाम इस सूची में नहीं हैं, लेकिन इसमें बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है. जो बंगाल या और अन्य प्रदेशों से आए थे. इस घटना पर अभी तक कोई मुकदमा भी दर्ज नहीं किया गया है।

 

बीजेपी ने उठाया फायदा

अखिलेश ने आगे कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में सदियों से लोग यहां आते हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि लोग वहां पहुंच रहे हैं। अगर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमने सौ करोड़ लोगों के इंतजाम किये हैं। तो लोगों का भरोसा बढ़ गया। जब उन्होंने बड़े-बड़े सेलिब्रिटी और पर्सेनेलिटी को बुलाया तो इससे भी आमलोगों के अंदर विशवास बना कि महाकुंभ में इंतज़ाम अच्छे होंगे. यहां लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ हुआ है। लोगों के इमोशन का बीजेपी ने खूब फायदा उठाया है।

 

 

 

 

 


Advertisement