लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव इस वक़्त कोलकाता में मौजूद हैं। 18 और 19 मार्च को कोलकाता में कार्यकारिणी की होने वाली बैठक के लिए वो कोलकाता पहुंचे हुए हैं। कोलकाता पहुंचकर उन्होंने कहा कि यहां सभी वरिष्ठ नेता एक साथ बैठेंगे और चर्चा करेंगे कि बीजेपी को कैसे हराया जाए।
ईडी -सीबीआई हुई राजनीतिक
ईडी -सीबीआई से जुड़े सवालों पर सपा प्रमुख ने कहा कि ईडी और सीबीआई अब पॉलिटिकल हो गई है। केंद्र सरकार अपने राजनीतिक लाभ के लिए इसका इस्तेमाल कर रही है। जब कांग्रेस सत्ता में थी तब वो इसका इस्तेमाल करती थी और अब बीजेपी कर रही है। जो भी उनकी (भाजपा) पार्टी में शामिल होता है, उस पर ईडी-सीबीआई का कोई छापा नहीं पड़ता। हम चाहते हैं कि बीजेपी को यूपी और दक्षिण भारत दोनों जगहों से हराना चाहिए।