Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बीजेपी पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- महंगाई,बेरोजगारी से परेशान जनता घोसी से सिखाएगी सबक

बीजेपी पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- महंगाई,बेरोजगारी से परेशान जनता घोसी से सिखाएगी सबक

लखनऊ। यूपी के बांदा में सपा का प्रशिक्षण शिविर बुधवार से शुरू हो रहा है। जहां पर 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी अपनी चुनावी रणनीति बनाएगी। इसे लेकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी बीच अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। घोसी से जीतेगी सपा मीडिया से […]

Advertisement
  • August 16, 2023 12:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। यूपी के बांदा में सपा का प्रशिक्षण शिविर बुधवार से शुरू हो रहा है। जहां पर 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी अपनी चुनावी रणनीति बनाएगी। इसे लेकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी बीच अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है।

घोसी से जीतेगी सपा

मीडिया से बात करने के दौरान अखलेश यादव ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ नाम बदलने का काम करती है जबकि समाजवादियों के लिए काम ही उनका नाम है। इसी दौरान घोसी उपचुनाव का जिक्र करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि घोसी में सपा जीतने जा रही है और समाजवादी पार्टी वहां से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।

बीजेपी-सपा में टक्कर

बता दें कि घोषी विधानसभा सीट से बीजेपी ने पूर्व सपा विधायक दारा सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि सपा से सुधाकर सिंह मैदान में हैं। बसपा चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी तो कांग्रेस ने भी किसी को प्रत्याशी नहीं बनाया है। कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी का ऐलान नहीं होने से ये पहला मौका है जब इंडिया गठबंधन और बीजेपी के बीच टक्कर होगी।


Advertisement