Sunday, November 24, 2024

दुधवा नेशनल पार्क में पर्यटक न आने पर अखिलेश ने साधा योगी पर निशाना, कहा- यूपी में केवल सांड-दर्शन फ्री

लखनऊ। यूपी के लखीमपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे अखिलेश यादव ने दुधवा नेशनल पार्क का भ्रमण किया और कई कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की। इस दौरान दुधवा नेशनल पार्क में सफारी महंगी होने पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला किया।

यहां बस सांड का दर्शन फ्री

बिली अर्जन सिंह (दुधवा) नेशनल पार्क में 1700/- की सफ़ारी 6000/- की हो जाने से पर्यटक नहीं आ रहे हैं। लगता है यहां की बदइंतजामी व चोरी-छिपे पेड़ों की कटाई छुपाने के लिए भाजपा सरकार चाहती ही नहीं है कि पर्यटक आएं। यहां गाइड बेरोज़गार-से हो गये हैं। उत्तर प्रदेश में बस सांड-दर्शन फ़्री है।

प्रवासी पक्षियों का आवास

दुधवा नेशनल पार्क यूपी के लखीमपुर जिले में स्थित है। यह पार्क भारत-नेपाल सीमा से सटा हुआ है। इस उद्यान में बाघ, तेंदुआ और हिरण जैसे दुर्लभ प्रजातियां है। यहां पर बारासिंघा के झुंड भी देखे जाते हैं। यहां पर 400 से अधिक पक्षियों की प्रजातियां दिखाई देती है। इसक अलावा कई विदेशी और प्रवासी पक्षियों का आवास भी है।

Latest news
Related news