लखनऊ। हिंदुओं के प्रमुख तीर्थ स्थल नैमिषारण्य में आयोजित सपा के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला किया। उन्होंने कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग 46 डिग्री टेंपरेचर में बैठे हुए है। ये देखकर बीजेपी घबरा रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हम लोग 46 डिग्री तापमान में बैठे हुए हैं और बीजेपी वाले टिफिन खोलकर बैठ गए हैं। यहां पर बैठकर सपा के लोग भाजपा का टिफिन खाने की तैयारी कर रहे हैं।
सॉफ्ट रहोगे तो मारे जाओगे
उन्होंने आगे कहा कि जब जातीय जनगणना की बात होती है तो भाजपा घबरा जाती है। मीडिया में चलने वाली सॉफ्ट हिंदुत्व वाली खबरों पर चुटकी लेते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हम लोग पहले से सॉफ्ट हैं लेकिन अब हार्ड होने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि सॉफ्ट होगे तो मारे जाओगे लेकिन हार्ड रहेंगे तो मार भगाएंगे।
ट्रैफिक संभाले हुए है सांड
छुट्टा जानवरों की समस्या उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सांड हमारे खेत ही नहीं चर रहे है बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था भी संभाले हुए हैं। सांड की टक्कर से लोग मारे जा रहे हैं। हमारे विधायकों ने सीएम योगी को सांड की तस्वीर दिखाई लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा। यदि सपा की सरकार बनती है तो हम सांड से मरने वालों को 5 लाख रुपया देंगे।
पुलिस ने लूटी चांदी
इस दौरान अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस सिर्फ फेक एनकाउंटर ही नहीं करती है बल्कि वसूली की भी छूट मिली हुई है। पुलिस ने सर्राफा कारोबारी से 50 किलों चांदी लूट ली। यहां 15 हज़ार फेक एनकाउंटर किये गये हैं। सपा की सरकार बनी तो सभी एनकाउंटर की जांच होगी और दोषियों को सजा देंगे।